फरीदाबाद : एक ही परिवार से तीन निर्दलीय बने पार्षद

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : एक ही परिवार से तीन निर्दलीय बने पार्षद


फरीदाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। नगर निगम चुनाव में बल्लभगढ़ के आसपास भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशियों ने जबरदस्त टक्कर दी है। एक ही परिवार से पति, पत्नी और देवर तीन वार्डों से चुनाव जीतकर पार्षद बन कर पहली सदन में पहुंचे। इनमें पति लगातार दूसरी बार चुनाव बने हैं। उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने चुनाव लड़ा था। वे 23077 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे थे। उनके भतीजे दीपक यादव पिछली बार भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत कर निगम में पहुंचे थे। इस बार राव रामुकमार ने वार्ड नंबर-40 से अपने बेटा पवन यादव को, 42 से पूर्व पार्षद व भतीजे दीपक यादव को और 43 वार्ड से पूर्व पार्षद दीपक यादव की पत्नी रश्मि यादव को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था और तीनों ही विजय हासिल करने में सफल रहे। पवन यादव दीपक के चचेरे भाई हैं और रश्मि यादव के रिश्ते में देवर लगते हैं। राव रामकुमार ने तीन वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी निगम के चुनावी मैदान में उतार जीत दर्ज की है। यह पहली बार है जब एक ही परिवार के तीन सदस्य निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत कर नगर निगम सदन पहुंचे। यहां पर राव रामकुमार ने भाजपा के रणनीतिकारों और पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा को राजनीतिक रूप से सोचने पर मजबूर कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र में कुछ आठ वार्ड हैं। इनमें से तीन वार्ड पर एक ही परिवार के पार्षदों का कब्जा करके इतिहास बना दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story