हिसार: विकसित भारत के लिए नवविचारों व स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करना जरूरी: प्रो. नरसीराम
‘कोनार्क-द चैरियट ऑफ इनोवेशन’ विषय पर तीन दिवसीय टेकफेस्ट शुरू
हिसार, 7 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए नवविचारों तथा स्टार्ट-अप को विकसित और प्रोत्साहित करना आवश्यक है। युवाओं में सृजनात्मक कौशल की कमी नहीं है। जरूरत है युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करने की। गुजविप्रौवि विद्यार्थियों को उनके आइडियाज को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार मंच प्रदान कर रहा है।
वे बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से ‘कोनार्क-द चैरियट ऑफ इनोवेशन’ विषय पर शुरु हुए तीन दिवसीय टेकफेस्ट के उद्घाटन के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए इस आयोजन के अवसर पर डीन फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. संदीप आर्य तथा कार्यक्रम के आयोजन सचिव पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी भी उपस्थित रहे। प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. सुरेश मित्तल व डा. सुमित सरोहा कार्यक्रम समन्वयक हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि पीडीयूआईआईसी द्वारा आयोजित यह आयोजन प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों की एक उत्कृष्ट श्रृंखला है, जो विद्यार्थियों, इंजीनियरों, युवा नवप्रवर्तकों, उद्यमियों व संकाय सदस्यों को प्रस्तुतिकरण के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा। कुलपति ने चौधरी रणबीर सिंह सभागार में नवप्रवर्तकों द्वारा आयोजित स्टार्ट-अप आइडियाज की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने इन आइडियाज को विकसित करने वाले नवप्रवर्तकों से बात की तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कुलपति ने कहा कि ये अत्यंत शानदार आइडियाज हैं। विद्यार्थी इन्हें विकसित करें। विश्वविद्यालय इसके लिए पूरा सहयोग देगा। विश्वविद्यालय ने नए आइडियाज को विकसित व मार्केटेबल बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।
पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इनोवेशन के प्रति संवेदनशील बनाना है। कार्यक्रम के दौरान ‘विजनथॉन’, ‘इनोटेक शोकेस’ ‘उद्यमिता कौशल दृष्टिकोण और व्यवहार विकास पर कार्यशाला’, ‘समस्या समाधान अनुकूलता एवं उत्पाद बाजार अनुकूलता पर कार्यशाला, तथा ‘क्राउन फॉर कोड’ विषय पर कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राज्य के विभिन्न उद्यमों एवं विद्यार्थियों को अपने स्टार्ट-अप व नवीन विचारों को प्रदर्शित करने के लिए ‘इनोटेक शोकेस’ प्रदर्शनी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।