हिसार: एसआईटी ने पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश दबोचे

हिसार: एसआईटी ने पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश दबोचे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एसआईटी ने पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश दबोचे


हिसार: एसआईटी ने पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश दबोचे


हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। जिला पुलिस की एसआईटी ने पिछले दिनों तीन पेट्रोल पंपों पर हुई लूट की वारदात सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें ठसका निवासी वीरेंद्र उर्फ विनय उर्फ भोपा, दौलतपुर निवासी अमरदास उर्फ अमरू व जींद जिले के काकडोद गांव निवासी विजेंद्र शामिल है। आरोपित वीरेंद्र उर्फ भोपा पर 25 हजार व पांच हजार का इनाम है। इसी तरह अमरदास उर्फ अमरू भी पांच हजार का इनामी आरोपी है।

हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस को कार सवार छह लोगों द्वारा हथियारों के बल पर तीन पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों का पीछा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रावलवास पेट्रोल पंप से 10 हजार रुपये, धीरणवास के पेट्रोल पंप से दो लाख रुपये और पाबड़ा के पेट्रोल पंप से 1.62 लाख रुपए की नकदी लूटी थी। इसके अलावा तीनों ने डोभी गांव में भी घर के बाहर दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की।

उन्होंने बताया कि पाबड़ा के पेट्रोल पंप पर लूटपाट के बाद बदमाश भाग रहे थे तो इनकी कार सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से बदमाश फायरिंग करते हुए अपनी कार को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की। इसके अलावा जिला पुलिस ने साथ लगते जिलों की पुलिस को भी सूचित किया। बरवाला के डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने इन तीनों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत ने पेश कर के रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से लूटी गई धनराशि, वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story