सोनीपत में बाइक सवारों को वाहन ने रौंदा, तीन की मौत
सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में जीटी रोड पर भिगान चौक के पास सोमवार रात
हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। इनके शव मंगलवार सुबह रक्त रंजित हालत में
पड़े मिले। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। तीनों एक बाइक पर सवार थे और किसी अज्ञात
वाहन ने इनको टक्कर मार दी। शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
सोनीपत के मुरथल थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया
कि पुलिस कंट्रोल में मंगलवार सुबह सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति
रक्त रंजित पड़े हैं। मुरथल थाना पुलिस की टीम एसआई वेदवीर के नेतृत्व में पहुंची।
पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर से किसी अज्ञात वाहन ने उनको
टक्कर मार दी। तीनों रोड पर जा गिरे। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ
ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। उनकी वेशभूषा से वे श्रमिक लग रहे
हैं। पुलिस की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।