फरीदाबाद में चोरी के तीन आराेपी गिरफ्तार,12.60 क्विंटल लोहा बरामद

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में चोरी के तीन आराेपी गिरफ्तार,12.60 क्विंटल लोहा बरामद


फरीदाबाद, 2 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस चौकी सेक्टर-7 में पुलिस ने कंपनी से लोहा चोरी के मामले में कबाड़ी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 12 क्विंटल 60 किलोग्राम लोहा बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय कुमार, बृजेश कुमार तथा शाहरुख का नाम शामिल है।

26 सितंबर को सेक्टर-8 थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी बृजेश और विजय ने कंपनी के चौकीदार के साथ मिलकर एक कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कंपनी से लोहे की रोड़ चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बृजेश को 28 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर साथी आरोपी विजय तथा कबाड़ी शाहरुख को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी का सामान कबाड़ी शाहरुख को बेचा था। जिससे पुलिस ने 12 क्विंटल 60 किलोग्राम लोहा बरामद किया।

पूछताछ में सामने आया कि बृजेश ठेकेदार है, जो कंपनी के लिए चौकीदार उपलब्ध करवाता है। एक आरोपी को चोरी करने पर कंपनी से निकाल दिया था। आरोपी विजय पहले उसी कंपनी में काम करता था, लेकिन चोरी कि किसी वारदात के चलते उसे 2 महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया। आरोपियों ने मौका देखकर कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं कंपनी के चौकीदार की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story