यमुनानगर: छोली के डाकघर लूट मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार
-एक सप्ताह पहले लूट को दिया था अंजाम
-लूटे थे 97 हजार रूपये, किए बरामद
-तीनों को बाल सुधार गृह करनाल में भेजा गया
यमुनानगर, 29 मार्च (हि.स.)। एक सप्ताह पहले दिन दहाड़े गांव छोली के डाकघर में नकाबपोश बदमाशों द्वारा शाखा पोस्ट मास्टर पर हमला कर नगदी लूट के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह करनाल भेज दिया गया। उनसे लूट की नगदी भी बरामद की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्पेशल टीम के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम लगातार 22 मार्च को हुई लूट के मामले की जांच कर रही थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने वारदात को करना कबूल किया। तीनों से डाकघर से लूट की रकम को भी बरामद किया गया है। इस तीनों ही किशोरों को आज कोर्ट में पेश कर करनाल बाल सुधार गृह भेज दिया गया। तीनों ही युवक नशे के आदी हैं और इसकी पूर्ति करने के लिए ही लूट की वारदात को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि 22 मार्च दोपहर को छोली गांव के डाकघर में शाखा पोस्टमास्टर हेमंत बैठा हुआ था। उसके पास बुढ़ापा विधवा पेंशन की नगदी थी। तीनों नकाबपोश किशोर युवक बाइक पर सवार होकर हाथ में डंडे लेकर डाकघर पर पहुंचे। एक युवक बाहर खड़ा रहा, जबकि दो युवक अंदर गए और जाकर पोस्ट मास्टर हेमंत पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वहां से 97 हजार के लूट कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। जिसकी जांच स्पेशल सेल की टीम द्वारा की जा रही थी। पकड़े गए तीनों किशोर में एक युवक 16 वर्षीय बनकट गांव का है, जबकि दो युवक 17 वर्षीय व साढ़े 17 वर्षीय गांव छोली के रहने वाले हैं। तीनों ही युवक नशे के आदी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।