हिसार : पेट्रोल पंप सेल्समैन से पैसे छीनने पर तीन गिरफ्तार
वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और 2500 रुपए बरामद किएहिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। स्पेशल स्टाफ व थाना सदर की संयुक्त टीम ने बहबलपुर एनर्जी प्वाइंट भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप सेल्समैन से रुपए छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुजादपुर निवासी मंजीत, सातरोड निवासी रवि और नवदीप को गिरफ्तार किया है।उप निरीक्षक कुलदीप ने शनिवार को बताया कि बहबलपुर एनर्जी प्वाइंट भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के सेल्समैन खेड़ी बरकी निवासी प्रवीण कुमार ने स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन युवकों द्वारा नकदी छीनने के बारे थाना सदर हिसार में शिकायत दी थी। शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया कि 26 नवंबर की शाम को पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट गाड़ी आई, जिसमें तीन लड़के सवार थे उन्होंने 500 रुपए का तेल डालने के लिए कहा। तेल डालने के बाद जैसे ही वह टंकी का ढक्कन बंद करने लगा तो एक लड़के ने उसे पीछे से पकड़ लिया और पेंट की जेब से 9-10 हजार रुपए झपटे से छीन कर भाग गए। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करके इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और 2500 रुपए बरामद किए है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।