हिसार: दहशत फैलाने के इरादे से डीएन कॉलेज के पास फायर करने वाले तीन गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, दो रिमांड पर, एक को भेजा जेल
हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने डीएन कॉलेज के पास दहशत फैलाने के इरादे से फायर करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें भारत नगर निवासी रजत उर्फ बच्ची, विकास उर्फ मसूरी और गौरव उर्फ नोनी शामिल है। शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से एक को जेल व दो को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
मुख्य सिपाही सुरेंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने चार दिसंबर को दहशत फैलाने के इरादे से डीएन कॉलेज के पास हवाई फायर कर घृणा और वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से पोस्टर लगाए थे। इस पर इनके खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज करके जांच करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से विकास मसूरी और गौरव उर्फ नोनी को एक दिन के रिमांड पर व तीसरे आरोपित रजत उर्फ बच्ची को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। मामले में बाकी आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित विकास मसूरी पर पहले भी शहर थाना व एचटीएम थाना में लड़ाई झगड़े, हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के सात केस दर्ज है। इन मामलों में वह जमानत पर रिहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।