सोनीपत में 20 लाख रुपये की साढे तीन किलोमीटर केबल चोरी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में 20 लाख रुपये की साढे तीन किलोमीटर केबल चोरी


-एल्यूमीनियम कंडक्टर वायर टावर से उतार ले गए चोर

-बिजली आपूर्ति बाधित हुई थाना खरखौदा में केस दर्ज

-बिजली लाइन डायवर्जन कार्य चलते बिजली आपूर्ति बंद थी

सोनीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। चोरों ने बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के खंभों से लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की कंडक्टर तार चोरी कर ली है। बिजली लाइन डायवर्जन का कार्य किया जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। सोमवार को बिजली निगम के कर्मचारी जब लाइन चालू करने लगे तो लाइन ट्रिप कर गई, जांच की तो पता चला कि चोरी हुई है।

निगम अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात संभवत: 13 अप्रैल की रात की है। खरखौदा थाना में दी गई शिकायत में विकास मलिक ने बताया कि वह कबूलपुर रोहतक में स्थित बिजली ग्रिड सबस्टेशन में सीनियर मैनेजर है। 14 अप्रैल को उनको पता चला कि 400केवी कबूलपुर-दीपालपुर बिजली ट्रांसमिशन लाइन के टावर कंडक्टर, तार चोरी हो गया है। सोनीपत के बहालगढ़ चौक के पास नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया जीटी रोड -44 पर बिजली लाइन डायवर्जन का कार्य किया जा रहा है। लाइन से संबंधित टीम ने 14 अप्रैल को बिजली लाइन की पेट्रोलिंग की। टावर नंबर केडी 120 से तार और इंसुलेटर टूटा हुआ मिला। यह 400 केवी दीपालपुर सबस्टेशन को जनरेशन से जोड़ने वाली बड़ी ट्रांसमिशन लाइन में से एक है। बिजली कंडक्टर तार चोरी की ये वारदात सोनीपत रोहतक रोड पर झरोट टोल प्लाजा के पास हुई है। गांव झरोट टोल टैक्स के पास से टावर केडी 120-121 और 121-122 से 3.6 किलोमीटर लंबी एसीएसआर मूस कंडक्टर, वायर काट कर चोरी की गई है। इससे बिजली निगम को 20 लाख 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

थाना खरखौदा के जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के सीनियर मैनेजर की ओर से बिजली की कंडक्टर तार चोरी हाेने की शिकायत मिली है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। बड़ी चोरी करने वालों की जानकारी एकत्र की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story