सोनीपत में नशा तस्करी के तीन आराेपी गिरफ्तार
सोनीपत, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ
तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को हेराइन और अन्य नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार
किया है। आरोपी चंदन निवासी अमृतसर, पंजाब, आशीष उर्फ हिमांशु निवासी गन्नौर, और रितिक
निवासी गन्नौर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि तीन युवक, जिनके नाम आशीष, रितिक और चंदन हैं, मोटरसाइकिल से
गन्नौर शहर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने योजना बनाकर बादशाही रोड के पास निगरानी शुरू
की और मोटरसाइकिल को रोककर तीनों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आशीष की जेब से
49.66 ग्राम हेराेइन और रितिक की जेब से 3.86 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। हालांकि, चंदन
के पास से कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला। तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत
मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें चार दिन की रिमांड पर लिया है, और आगे की
जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।