सोनीपत: दादा-पौता दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: दादा-पौता दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दादा-पौता दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार


-न्यायालय में पेश कर दो दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया

सोनीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। स्पेशल एंटी गैंगस्टर युनिट सोनीपत व स्पैशल टास्क फोर्स रोहतक संयुक्त पुलिस टीम के सर्च आपरेशन के अंतर्गत शनिवार को गांव लाठ, गोहाना सोनीपत के दादा-पौता हत्याकांड में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ फुला, कुलदीप उर्फ भोलु व अमित उर्फ नान्हा वासी गांव लाठ जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

गाेहाना के गांव लाठ में दो मोटरसाइकिल औऱ दो गाड़ियों में आए हमलावरों चौंक पर रमेश व राजसिंह को गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। लाठ निवासी मनजीत की शिकायत पर थाना सदर गोहाना में केस दर्ज किया गया था। जांच टीम द्वारा आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपियों दीपक, सागर व धर्मपाल वासी गांव लाठ जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब स्पेशल एंटी गैंगस्टर युनिट सोनीपत के जांच अधिकारी एसआई राजबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ व स्पेशल टास्क फोर्स रोहतक की पुलिस टीम की संयुक्त रैड करने पर घटना में संलुप्त तीन और आरोपी गिरफ्तार किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से दो दिन पुलिस हिरासत रिमांउ पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story