फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर ठगी, तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर ठगी, तीन गिरफ्तार


फरीदाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना एनआईटी की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि चार्मवुड विलेज सुरजकुंड रोड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जहां इंवेस्टमेंट की टिप्स दी जाती थी। शिकायतकर्ता ने भी इंवेस्टमेंट करने को कहा। इसके बाद उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल छह लाख 16 हजार रू ठगों के खाता में भेजे। जिस निवेश के बदले में शिकायतकर्ता को पैसा वापिस नही दिया गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी सुरेश (32) निवासी गांव नायन, जयपुर, विजय परसोया (28) गांव लिसाडिया, सीकर हाल ग्रीन पार्क कालोनी, जयपुर व विजय शान्तव (32) निवासी जमुनापुरी कॉलोनी जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेश खाताधारक है और इसने अपना खाता विजय शान्तव को दिया था औऱ विजय शान्तव को आगे खाता विजय परसोया को दिया था। जिसने खाता आगे ठगों को दे दिया था। आरोपी सुरेश के खाता में मामले से जुड़े दो लाख रूपये आये थे। आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story