फतेहाबाद: वकील को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

फतेहाबाद: वकील को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: वकील को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज


फतेहाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। फतेहाबाद के एक वकील को एक युवक द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में वकील द्वारा सदर फतेहाबाद पुलिस को शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बीसला निवासी संदीप बिश्नोई ने कहा है कि वह वकालत का काम करता है। 26 नवम्बर 2023 को श्रवण निवासी किनाला ने उसे फोन कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह एसपी को कहे या एमएलए को कहे, वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद 3 जनवरी को श्रवण अपने एक साथी के साथ उसके घर आया और उसे गाड़ी ऊपर चढ़ाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। वकील संदीप ने कहा कि इसके बाद 6 जनवरी को उक्त युवक ने गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की और चोटें आई। इस पर उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। संदीप ने कहा कि इसके बाद भी उक्त युवक उसका लगातार पीछा कर रहा है।

20 जनवरी को लघु सचिवालय में भी उक्त युवक ने उसे गोली मारने की धमकी दी। संदीप ने कहा कि आरोपी श्रवण आपराधिक प्रवृति का युवक है और उससे उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। इसको लेकर उसने पुलिस को एक रिकार्डिंग भी सौंपी है, जिसमें आरोपी उसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story