हिसार:ट्रेडिंग कंपनी में बिजनेस करने का झांसा देकर दुकानदार को लगाई डेढ करोड़ की चपत
रुपए वापस मांगने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी,
एक पर मामला दर्ज
हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। ट्रेडिंग कंपनी में बिजनेस
कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक शातिर ठग ने फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले
दुकानदार के साथ करीब 1.50 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर नई दिल्ली के रोहिणी सेक्टर निवासी
वीरेंद्र सिंह पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।
पुलिस को दी शिकायत में नितिन कुमार ने शुक्रवार को बताया
है कि वह हांसी सेक्टर-6 का रहने वाला है और वह शहर में एक फोटोस्टेट की दुकान चलाता
है। नितिन ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र से उसकी जुलाई 2023 में मुलाकात हुई थी। तब
वीरेंद्र ने उनको कहा कि वह इलाईट ट्रेडिंग नाम की एक कंपनी चलाता है जिसमें वह फॉरेक्स
ट्रेडिंग का काम करता है और धन परिचालन के माध्यम से लोगो को रुपए कमा कर देता है।
नितिन का कहना है कि आरोपी ने उनको विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको सिर्फ रुपए देने
है, बाकी मुनाफा व पूंजी वापस देने की जिम्मेदारी पूरी तरह से उसकी होगी। आरोपी ने
उनको इस स्कीम से इनामी रकम देने का भी आश्वासन दिया। नितिन ने बताया कि आरोपी ने यह
भी कहा कि वे जितनी भी रकम देंगे तो वह उस मूल रकम पर 8.33 प्रतिशत मुनाफा और उस मूल
रकम पर 8.33 प्रतिशत पूंजी की वापसी अदा कर देगा। यह सुनकर वह आरोपी की बातों में आ
गया और उस पर विश्वास कर उसने कई बार करके आरोपी के खाते में लगभग 1 करोड़ 50 हजार
रुपए जमा करवा दिए।
नितिन ने बताया कि शुरू शुरू में आरोपी ने मुनाफे के रूप
में उसे रुपए दिए लेकिन रुपए देने के बाद यह कहकर रुपए फिर वापस ले लिए कि इन रुपयों
से और प्रोफिट आएगा उससे आपको और अधिक मुनाफा कमा कर देगा। नितिन ने बताया आरोपी वीरेन्द्र
रुपए लेने के बाद रसीद के तौर पर एक सिक्योरिटी सर्टिफिकेट देता था जिसमें वह बकायदा
लिए गए रुपए लिखकर अपने हस्ताक्षर करके देता था।
नितिन ने बताया कि आरोपी ने पिछले लंबे समय से उनको न तो
मुनाफे के रुपए दिए और न ही उससे ली गई पूंजी वापस दी है। वह लंबे समय से उनको जल्दी
ही रुपए देने का झांसा देकर टालता रहा लेकिन जब मैंने जब उस पर मुनाफा व उसके द्वारा
दिए गए रुपए वापस करने के लिए तो वीरेन्द्र ने उसका प्रोफिट व उसके द्वारा दिए रुपए
वापस देने से इनकार कर दिया। नितिन ने आरोप लगाया कि फिलहाल आरोपी वीरेन्द्र ने उसे
एक विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप कॉल करके उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी
दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।