झज्जर : बादली के विधायक को जान से मारने की धमकी

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : बादली के विधायक को जान से मारने की धमकी


झज्जर, 15 जनवरी (हि.स.)। बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला तीन दिन पहले का है।

धमकी मिलने के बाद विधायक कुलदीप वत्स ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्हें फोन पर भद्दी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। विधायक वत्स ने पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने का निवेदन किया है। विधायक ने आज ही शिकायत दर्ज करवाई है।

विधायक कुलदीप वत्स के अनुसार धमकी देने वाला खुद को कानपुर का बदमाश रामचंद्र यादव बता रहा है, जिसके खिलाफ पहले भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वत्स ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देकर बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

कुलदीप वत्स ने बताया कि धमकी की वजह जेल में बंद संत रामपाल से जुड़ा मामला है। हाल ही में गिरावड़ गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक ने शिरकत की थी, जहां संत रामपाल के समर्थकों ने किसान मसीहा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में विधायक कुलदीप वत्स ने सन्त रामपाल की प्रशंसा की थी। जिसके बाद से बदमाश नाराज बताया जा रहा है।

कुलदीप वत्स ने स्पष्ट कहा कि वह किसी भी तरह की धमकियों से डरने या झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रामचंद्र यादव पहले भी हरियाणा के कई नेताओं को धमकी दे चुका है और सभी को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story