उद्यमियों ने की कई रेलगाड़ियों को बहादुरगढ़ में ठहराव देने की मांग

उद्यमियों ने की कई रेलगाड़ियों को बहादुरगढ़ में ठहराव देने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
उद्यमियों ने की कई रेलगाड़ियों को बहादुरगढ़ में ठहराव देने की मांग


-दिल्ली व रोहतक की ओर से हजारों कामगार बहादुरगढ़ में हर रोज करते हैं आवागमन

झज्जर, 11 नवंबर (हि.स.)। कांफ्रैडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने झज्जर जिले के सभी उद्योगों की ओर से रेल प्रबंधक कार्यालय को एक पत्र के माध्यम से बहादुरगढ़ में कई रेलगाड़ियों का ठहराव देने का अनुरोध किया है। झज्जर जिले में आठ हजार से अधिक उद्योग हैं।

इनमें छह लाख से अधिक लोग काम करते हैं। बहादुरगढ़ झज्जर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में रोहतक और दिल्ली से आने वाले इन लोगों के लिए एक कनेक्टिविटी का माध्यम है। यहां लोगो का आवागमन बहुत ज्यादा रहता है। नौकरी पेशा लोग, चाहे वो प्राइवेट नौकरी वाले हो या सरकारी, यहां से रोजाना दिल्ली, सोनीपत, रोहतक और अन्य कई शहरों में यात्रा करते हैं। पूरे भारत के व्यापारीयों का व्यापार के संबंध में यहां आना-जाना लगा रहता है। लेकिन कई रेलगाड़ियों के न रुकने के कारण व्यापारियों को व अन्य नागरिकों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली या रोहतक जाना पडता है।

इस कारण सभी को समय व धन की बर्बादी से रूबरू होना पड़ता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए कोबी ने व्यापारियों, नागरिकों, छात्र, छात्राओं की समस्या को देखते हुए रेल प्रबंधक कार्यालय से बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर तमाम रेलगाड़ियों का ठहराव देने की मांग की है। जिन गाड़ियों का बहादुरगढ़ में ठहराव देने की की मांग की गई है उनमें 20409/20410 दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस, 12485/12486 नांदेड़ एक्सप्रेस, 22941/22942 इंदौर ऊधमपुर एक्सप्रेस, 12455/12456 दिल्ली सराय रोहिला-बीकानेर एक्सप्रेस और 14619/14620 फिरोजपुर-अगरतला-सुंदरी एक्सप्रेस शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story