बहादुरगढ़ हलके में 27 करोड़ 87 लाख 49 हजार की लागत से 17 सड़कों का होगा नवीनीकरण

बहादुरगढ़ हलके में 27 करोड़ 87 लाख 49 हजार की लागत से 17 सड़कों का होगा नवीनीकरण
WhatsApp Channel Join Now
बहादुरगढ़ हलके में 27 करोड़ 87 लाख 49 हजार की लागत से 17 सड़कों का होगा नवीनीकरण


-पूर्व विधायक कौशिक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार

झज्जर, 2 जुलाई (हि.स.)। हलका बहादुरगढ़ में बदहाल सड़कों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हलके में विकास कार्यों के लिए धन का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने क्षेत्र की 17 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 27 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपये की सौगात दी है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर लग चुका है और जल्द वर्क आर्डर मिलते ही सड़कों के नवीनीकरण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने बहादुरगढ़ हलके की कुछ सड़कों की बदहाली से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी अवगत कराते हुए इन सड़कों का जल्द नवीनीकरण करवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 17 सड़कें 27 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) व मार्केर्टिंग बोर्ड की ओर से बनाई जायेंगी। इनमें पीडीब्ल्यूडी की ओर से 13 सड़कों की मरम्मत/नवीनीकरण का कार्य होगा। इन विकास कार्यों के लिए 26 करोड़ 65 लाख 35 हजार रुपये खर्च होंगे। जबकि मार्केटिंग बोर्ड की ओर से चार सड़कों की मरम्मत/नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। मार्केटिंग बोर्ड की ओर से 1 करोड़ 22 लाख 13 हजार रुपये की लागत से सड़क नवीनीकरण कार्य किया जाएगा।पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि करीब साढ़े 9 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल ने बहादुरगढ़ हलके के विकास को रफ्तार दी। वहीं अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी हलके को विकास के मामलों में आगे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story