यमुनानगर से हजारों किसान दिल्ली करेंगे कूच: संजू गुंडियाना
यमुनानगर, 14 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने मंगलवार को बताया कि सयुंक्त किसान मोर्चा के द्वारा 14 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत रखी गई है।
सयुंक्त मोर्चे के द्वारा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी को महापंचायत में शामिल होने और समर्थन देने के लिए न्योता दिया गया। जिसको गुरनाम सिंह ने मंजूर करते हुए अपने संगठन के सभी साथियों की ड्यूटी लगाई दी है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली रामलीला ग्राउंड में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यमुनानगर से सेंकड़ों की संख्या में किसान अपनी गाड़ियां लेकर 14 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे।
जिला अध्यक्ष संजू ने कहा कि सरकार द्वारा लंबित मांगों को लेकर केंद्र सरकार ने जो वादा किया था, किसानों से किसान आंदोलन के दौरान उन सभी मुद्दों को लेकर महापंचायत रखी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए था कि वे अपने किए हुए वायदे को पूरा करते पर उन्होंने किसानों के हित में फैसला नहीं लिया। उनका मकसद केवल दिल्ली आंदोलन को उठाना था, लेकिन अगर अब किसान दिल्ली में जायेंगे तो फिर वहां पर अपना पक्का खूंटा गाड़ेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान भी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।