विश्वस्तरीय कांफ्रेंस में हिसार की चिकित्सक डॉ. माधुरी मेहता सम्मानित
पुणे में हुई कांफ्रेंस में देश भर के हजारों प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन व डॉक्टर्स रहे उपस्थित
हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। पुणे में हुई विश्वस्तरीय कांफ्रेंस-2023 में यहां की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. माधुरी मेहता को सम्मानित किया गया। इस कांफ्रेंस में देश भर के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जनस और इंडियन सोसाइटी ऑफ ओटोलॉजी के लगभग हज़ार से भी ज्यादा डॉक्टर्स व मेंबर्स मौजूद रहे।
डॉ. माधुरी मेहता पिछले 33 वर्षों से यहां के जिंदल अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने 1990 में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन को पूरा कर जिंदल अस्पताल से अपनी कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ की सेवाएं शुरू की। जैसे जैसे जिंदल अस्पताल का विकास हुआ है वैसे ही डॉ. माधुरी ने अपनी दिन रात की मेहनत से अपने विभाग व अपने काम में बढ़ोतरी हासिल की। शुरू दिन से ही उन्होंने देश विदेश में हो रहे प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर धीरे धीरे अपने काम को आगे बढ़ाया और यह मुकाम हासिल किया। अब तक वह पचास हजार से अधिक सफल सर्जरी के साथ साथ लाखों मरीज़ों को परामर्श देकर कान, नाक और गले की बीमारियों से मुक्त किया है। उनके अनुसार जिंदल अस्पताल वो कर्म भूमि है जिसने ना जाने कितने डॉक्टर्स को आगे बढऩे और हिसार ही नहीं बल्कि देश भर में अपना और जिंदल अस्पताल का नाम रोशन करने में सकुशल बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।