रोहतक में माइनर टूटने से हजारों क्यूसिक पानी सडक़ पर बहा, राहगीर परेशान
रोहतक, 07 जनवरी (हि.स.)। रूपया चौक के पास से गुजर रही छोटी माइनर टूटने से सड़क पर जलभराव हो गया, जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर नहरी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटी माइनर को ठीक करने का काम शुरू किया। दरअसल यह छोटी माइनर जेएलएन कैनाल से निकलती है और झज्जर चुंगी स्थित बने वॉटर वर्कस तक इसका पानी पहुंचता है। छोटी माइनर के टूटने से कई हजार क्यूसिक पानी सडक़ पर बह गया।
बुधवार दोपहर अचानक से रूपया चौक के पास स्थित छोटी माइनर की पटरी टूट गई और देखते ही देखते सडक़ पर काफी पानी बहने लगा। राहगीरों ने इसकी सूचना नहरी विभाग के आला अधिकारियों को दी। माइनर के टूटने की सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और माइनर की पटरी को ठीक करने का काम शुरू किया। काफी देर बाद माइनर की पटरी ठीक होने के बाद पानी के बहाव को रोका गया। जब तक माइनर की पटरी को ठीक किया गया, तब तक हजारों क्यूसिक पानी सडक़ पर बह गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

