हिसार : मकान से हजारों की नकदी व आभूषण चोरी

हिसार : मकान से हजारों की नकदी व आभूषण चोरी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मकान से हजारों की नकदी व आभूषण चोरी


हिसार, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के उकलाना मंडी स्थित त्रिवेणी विहार कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। वारदात के समय परिवार के सदस्य पंजाब में बीमार महिला काे इलाज के लिए लेकर गए थे। परिवार की एक महिला बरवाला में अपने घर रहने के लिए चली गई थी।

पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए त्रिवेणी विहार कॉलोनी की रहने वाली मंजू ने सोमवार को बताया कि उसके भाई पवन व रामपाल करीब 10-12 साल से अपने बाल बच्चों सहित बरवाला के वार्ड नंबर 7 में रहते हैं। घर पर वह, उसके पिता मनीराम व माता रोशनी तीनों रहते हैं। उसकी मां बीमार रहती है। उसके पिता करीब 10-15 दिन पहले, फरीदकोट में उसकी सगी बहन रेखा के पास उसकी माता का इलाज करवाने के लिए गए हुए थे। घर पर वह अकेली रह रही थी।

मंजू ने बताया कि वह अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर व सिलाई का काम करती है। गत दिवस वह अपने घर को ताले लगा कर भाई रामपाल के पास बरवाला चली गई थी। उसके माता पिता अभी तक पंजाब से वापस नहीं आये हैं। मंजू ने बताया कि 21 अप्रैल को जब वह शाम को अपने घर आई और ताले खोल कर अन्दर गई, तो बरामदे में लगे गेट का शीशा टूटा हुआ मिला। मेन गेट व अन्दर शीशे वाले गेट के ताले लगे हुए थे। अन्दर दोनों कमरों व स्टोर में रखी अलमारियों, संदूक व पेटी से अज्ञात चोरों ने ढाई तोले सोने का एक कड़ा , एक तोले की एक अंगूठी सोना , आधा-आधा तोले की दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र सोना एक तोला, कानों के दो टोपस सोना एक तोला, एक जोड़ी झुमका सोना डेढ़ तोला, पांच जोड़ी पॉजेब चांदी की, 6 नोजपीन सोना, एक लॉकेट सोना एक ग्राम, 5 जोड़ी चुटकी चांदी व 70 हजार रुपए चोरी हुए हैं। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story