हिसार : दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व सामान चोरी
हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। आजाद नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर दिनदहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी सोहन ने बताया कि वह घऱ से काम करने के लिए दुकान पर आया हुआ था जबकि उसकी मां सामान लेने के लिए बाजार चली गई। पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़ डाला। चोरों ने अलमारी में रखे 20 हजार रुपये नकदी व कमरे में लगी एलईडी चोरी कर ली। इसके अलावा चोरों को मकान में जो भी किमती सामान हाथ लगा उसे उठा ले गए।
उसने बताया कि मकान का दरवाजा बिल्कुल खुला पड़ा दिखाई देने पर पड़ोस के लोगों को चोरी होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद पड़ोसी ने उसे फोन कर चोरी होने की सूचना दी। घर पहुंचा तो मेन गेट व कमरों का ताला टूटा हुआ था। घर में सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।