कैथल: गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार
कैथल, 22 मई (हि.स.)। पुराना डाकखाना रोड पर दाल विक्रेता पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश कर डिमांड हासिल किया जाएगा। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मुकेश कुमार व एचसी तरशेम कुमार की टीम द्वारा आरोपी दोनो गांव कैलरम निवासी रोहताश उर्फ ताशू व विरेंद्र उर्फ बुगला को नरवाना से काबू कर लिया गया।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 कैथल निवासी राजेश कुमार की शिकायत अनुसार उसकी बड़ा डाकखाना कैथल के पीछे दुर्गा मार्केट में आशीष ट्रेडिंग के नाम से दाल और चावल की थोक की दुकान है। 18 मई को शाम के समय वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। करीब सवा पांच बजे दुकान के बाहर से गोलियों की आवाज आई। बदमाशों ने लगातार तीन फायर दुकान पर किए, जिसमें से एक गोली दुकान के शीशे पर लगी और दो गोलियां गेट पर लगीं थी।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।