जींद : इंस्टाग्राम पर असलहा के साथ फोटो डालने पर मामला दर्ज
जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। जींद। शहर थाना नरवाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर डिफाल्टर कंपीटर नरवाना आल्या गैंगस्टर के नाम से आईडी बना अवैध असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत रविवार को मामला दर्ज किया है।
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर डिफाल्टर कंपीटर नरवाना आल्या गैंगस्टर के नाम से आईडी बनाई गई है। जिस पर अवैध असलहा के कई युवकों की फोटो अपलोड की गई है। अवैध असलहा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना अपराधिक प्रवृत्ति को बढावा देने वाली है। जिन लोगों के फोटो अवैध असलहा के साथ डाले गए हैं, उनकी पहचान नही हो पाई है। जिससे लोगों में दहशत भी फैलती है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि पुलिस ने सीआईए कर्मी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हथियारों सहित फोटो लगी आईडी के बारे में जानकारी देने वाले होंगे प्रोत्साहित
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो खिंचवा कर लगाने वालों की जानकारी देने वालों को पुलिस द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। आमजन इस संबंध में सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज के नंबर 8814011510, डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज 8814011558, सीआईए स्टाफ नरवाना 8814011553, सीआईए स्टाफ सफीदों 8814011593 व जुलाना सीआईए स्टाफ इंचार्ज 7056766777 पर सूचना दे सकते हैं। इस बारे सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।