जींद: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा: मोहनलाल बडौली

जींद: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा: मोहनलाल बडौली
WhatsApp Channel Join Now
जींद: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा: मोहनलाल बडौली


जींद, 6 अप्रैल (हि.स.)। राई विधायक एवं सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडोली ने कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें, इसके लिए आपको एकजुट होना होगा। उन्होंने लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर जनता की सेवा की। अब लोकसभा की जिम्मेवारी शीर्ष नेतृत्व ने दी है। दस की दस सीटें बहुमत से जीतने का जो आदेश दिया है, उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। वे शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी आह्वान अबकी बार 400 पार का नारा पूरे देश में चला है। हिंदुस्तान को विश्व गुरू बनाने का जो सपना 2024 में प्रधानमंत्री ने देखा है, उसे पूरा करने के लिए 15 जून को पक्ष में मतदान करें। राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि आज देश में लोकसभा के चुनाव घोषित हो चुके हैं। देश में भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसके 12 करोड़ कार्यकर्ता है। देश में सबसे पहले भाजपा ने प्रत्याशियों की टिकट घोषित की है और विपक्ष संकोच में है। 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल बने। आपने दोनों का कार्यकाल देखा है। आपके अंर्तमन से आवाज आएगी तो नरेंद्र मोदी का नाम आपकी जुबान पर स्वत: आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एससी समाज को गुमराह करना चाह रही है। वो पीएम व सीएम के आर्शीवाद से राज्यसभा में गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि भाजपा देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है। जबकि पंडित नेहरू ने कहा था कि देश से आरक्षण को खत्म किया जाए। इसलिए कांग्रेसी भ्रांतियां फैलाने का काम कर रही है। हमें कांग्रेस की इन भ्रंातियों से दूर रहना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story