सोनीपत: यह चुनाव बच्चों के भविष्य को बचाने का है: सतपाल ब्रह्मचारी
-गोहाना विधान क्षेत्र गांवों में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बोल रहे थे
सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। कांग्रेस के सोनीपत लोकसभा से उम्मीदवार पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा है कि यह चुनाव जनता अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लड़ रही है। युवाओं को राेजगार मिले, किसानों फसलों पर एमएसपी मिले यह मुद्दे बडे हो गए हैं। वे मंगलवार को गोहाना विधान क्षेत्र गांव लाठ में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, व्यापारियों, महिलाओं, मनरेगा मजदूरों, आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, मिड-डे-मील वर्कर, सरपंच, सफाईकर्मी, गेस्ट टीचर, खिलाड़ी बेटियों हर वर्ग के साथ अन्याय किया है। गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी। पूरे प्रदेश में लोग बीजेपी सरकार से दु:खी और त्रस्त हो चुके हैं। हर वर्ग पर अत्याचार करने वाली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। हर कोने से प्रदेश की जनता बदलाव की आवाज आ रही है। पीड़ित प्रदेश की जनता मतदान करके भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। सोनीपत में बड़े मार्जिन की जीत दर्ज होने जा रही है। गांव खेड़ी दमकन, भठगांव, बडवासनी, लुहारी टिब्बा, महलाना, सलीमसर माजरा, गुहणा, महिपुर, तिहाड़ मलिक आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान अंतर्गत सतपाल ब्रह्मचारी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। सतपाल ब्रह्मचारी जौली गांव के बाद लाठ की बड़ी चौपाल में पहुंचे तो कांग्रेस के गोहाना से विधायक जगबीर मलिक, अनुप मलिक के साथ रहे। यहां ब्राह्मण समाज, जांगिड़ समाज, एससी, बीसी के समाज प्रतिनिधियों में वयोवृद्ध राज सिंह, श्रीभगवान, हरनारायण नंबरदार आदि ने पगड़ी पहनाई। लोलोगेां ने पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।