यमुनानगर: कल्याणकारी और गरीबी दूर करने वाला है यह अंतरिम बजट: कंवर पाल
-- जनता के विकास के लिए यह बजट महत्वपूर्ण- कंवर पाल
यमुनानगर, 1 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को पेश हुए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बहुत अच्छे बजट प्रस्तुत किये गए।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बजट के जरिए यह स्पष्ट हुआ है कि 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा। क्योंकि हर बिंदु पर इसके संकेत मिल रहे हैं कि कैसे भारत विकास यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की जनता के विकास के लिए यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है। यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।
उन्होंने कहा कि सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है। इस बजट में आशा बहनों, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की बात भी इस बजट में की गई है।
इस बजट का उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है, जिस संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है और आम आदमी के हित, गरीब कल्याण और गरीबी को समाप्त करने वाला बजट है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।