हिसार : हजारों के आभूषण व नगदी ले उड़े चोर

हिसार : हजारों के आभूषण व नगदी ले उड़े चोर
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : हजारों के आभूषण व नगदी ले उड़े चोर


हिसार : हजारों के आभूषण व नगदी ले उड़े चोर


रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने गया था परिवार

हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। हांसी की सुभाष नगर कालोनी स्थित एक बंद आवास को निशाना बनाते हुए चोर हजारों की नगदी व सोने के आभूषण व अन्य सामान चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। शुक्रवार को मकान मालिक मनोज कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आवास मालिक मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक रिश्तेदार की मौत होने पर वह गुरुवार शाम को अपने आवास को ताला लगा कर परिवार सहित दिल्ली गया हुआ था। रात को अज्ञात चोरों ने घर के बाहर लगा ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और एक कमरे में बक्से में रखे सोने-चांदी के आभूषण व एक हजार रुपए की नगदी तथा कमरे में रखा मोबाइल फोन व अन्य सामान चुरा लिया और फरार हो गए।

मनोज ने बताया कि सुबह एक पड़ोसी ने उसे फोन कर घर का ताला टूटा होने तथा घर के अंदर सामान बिखरा होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर उन्होंने दिल्ली से घर पहुंच कर देखा तो बक्से में रखी सोने की बालियां, टोपस तथा एक हजार रुपए की नगदी व कमरे में रखा मोबाइल फोन गायब पाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story