फतेहाबाद: भूना में चोरों ने दुकान से हजारों के कपड़े व नकदी चुराई
फतेहाबाद, 5 मई (हि.स.)। भूना में चोरों ने रविवार अलसुबह एक दुकान में घुसकर वहां से हजारों के कपड़े व नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर को भी चोरी कर लिया। इस बारे दुकानदार द्वारा सूचना देने पर भूना पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
रविवार को भूना पुलिस को दी शिकायत में गांव खासा पठाना निवासी गुरजंट सिंह ने कहा है कि उसकी भूना में उकलाना रोड पर मोन्टी ढाबे के पास नूर कलैक्शन के नाम से दुकान है। रविवार सुबह करीब सवा 4 बजे उसकी दुकान में चोरी हो गई है। चोर उसकी दुकान में रखे कपड़े, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर के अलावा 8 से 10 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए है। चोरीशुदा सामान की कीमत 50 से 60 हजार रुपये बताई गई है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि चोरों ने उसकी दुकान में फर्नीचर को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। जब वह दुकान पर आया तो उसे चोरी का पता चला। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। भूना पुलिस ने इस बारे केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।