सोनीपत: घर वाले गए थे वैष्णो देवी, पीछे से चारों ले लगाई सेंध
लाखों का सामान व नगदी चोरी
सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। ओल्ड डीसी रोड स्थित भगतपुरा सोनीपत में चोरों एक घर से सवा लाख रुपए नगदी और करीब एक लाख 30 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। परिवार घर को ताला लगाकर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए यह परिवार कटरा गया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत के भगतपुरा निवासी राकेश नागपाल ने बताया कि वह परिवार के साथ 21 सितंबर को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा गए थे। वह 25 सितंबर को घर पर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोर घर में अलमारी से चार सोने की अंगूठी, एक जोड़ी टोपस, एक जोंड़ी सोने की बालियां, एक चांदी का गले का सेट और करीब एक लाख 25 हजार रुपए चोरी करके ले गए हैं।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को बुलाया। राकेश नागपाल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

