सोनीपत:परिवार गया था गाेवा, चाेराें ने किया हाथ साफ
सोनीपत, 7 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के सेक्टर-8 स्थित व्हाइट लिली अपार्टमेंट में चोरी की घटना सामने आई है,जहां चोर 2.75 किलो चांदी और 4.5 लाख रुपए नकद चोरी कर ले
गए। घटना उस समय हुई जब मकान मालिक तुषार जैन अपने परिवार के साथ गोवा गए हुए थे। तुषार ने बताया कि वह दाे अक्टूबर को अपने घर को ताला लगाकर
गोवा चले गए थे। 6 अक्टूबर को अपार्टमेंट के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने उन्हें फोन कर
बताया कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही तुषार रविवार की रात घर पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर की सभी अलमारियां
खुली पड़ी थीं। तिजोरी भी नीचे गिरी हुई थी और उसका ताला भी टूटा हुआ था। जांच करने
पर तुषार ने पाया कि लगभग 2.75 किलो चांदी और 4.5 लाख रुपए नकद चोरी हो चुके हैं।
घटना की सूचना मिलने पर थाना बहालगढ़ के एएसआई सुरेंद्र सिंह
मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने साेमवार काे विभिन्न धाराओं के तहत
मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की जांच के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।