फतेहाबाद: दिन दहाड़े घर में घुसे चोर, लाखों के गहने चोरी
फतेहाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव ठरवा में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ली। चोरी की इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें तीन संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव में घर के पास आकर रुकते हैं। इस बारे मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव ठरवा निवासी भगवान दास ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह और उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर चले गए थे। दोपहर बाद करीब पौने चार बजे उसकी पत्नी भगवानी देवी घर पहुंची तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद भगवानदास भी अपने घर पहुंच गया। उन्होंने घर का सामान चेक किया तो पता चला कि चोर उसके मकान से 13 तोले सोने के गहने, 25 तोले चांदी व 10 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।
इस पर उन्होंने पहले अपने स्तर पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पाया कि करीब अढ़ाई बजे एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक गांव में आते दिखते हैं और वे चौक में नीम के पेड़ के नीचे बाइक रोक देते हैं। इनमें से एक युवक वहीं बाइक के पास रुकता है और दो युवक भगवान दास के घर चले जाते हैं। 20-25 मिनट बाद दोनों वापस आते हैं और तीनों फरार हो जाते हैं। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादस की धारा 380, 454 के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।