टोहाना में चोरों ने दो मकानों में की सेंधमारी, नगदी व सामान चुराया

टोहाना में चोरों ने दो मकानों में की सेंधमारी, नगदी व सामान चुराया
WhatsApp Channel Join Now
टोहाना में चोरों ने दो मकानों में की सेंधमारी, नगदी व सामान चुराया


फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। चोरों ने टोहाना में दो मकानों में सेंधमारी कर हजारों की नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में रविदास मोहल्ला, अम्बेडकर चौक, टोहाना निवासी मोनिका सिंगला ने बुधवार को कहा है कि गत दिवस सुबह दो अज्ञात युवक छत से कूदकर उसके घर में घुस गए। चोरों ने घर में अलमारी व लोहे की पेटियों के ताले तोड़ दिए और सारा सामान बिखरे दिया। चोरों ने उसके मकान से एक एलईडी, 55 हजार रुपये नकद, 5 तोले सोने के गहने तथा काफी घरेलू सामान चोरी कर ले गए। महिला ने बताया कि चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और सीसीटीवी की फुटेज भी दी है।

दूसरे मामले में पुरानी सब्जी मण्डी, टोहाना निवासी अनिल कुमार ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे। उसने अपने ड्राइवर अजय को फोन कर कहा कि वह उसकी बहन अंजू से चाबी लेकर गाड़ी की स्टैपनी ले आए। जब अजय व अंजू उसके घर गए तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलते ही वह भी वापस घर आ गया। जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि अज्ञात चोर उसके मकान से एक जोड़ी सोने की बाली, चांदी की पंजेब, 15 हजार नकदी के अलावा गुल्लक में रखी 4-5 हजार रुपये, गैस सिलैण्डर, इन्वर्टर, बैटरी सहित काफी सामान गायब था। इस पर पहले उन्होंने आसपास चोरों की तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। दोनों केसाें में पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story