हिसार में चोरों ने लगाई बैंक में सेंध, 27 लाख 92 हजार ले उड़े

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में चोरों ने लगाई बैंक में सेंध, 27 लाख 92 हजार ले उड़े


हिसार में चोरों ने लगाई बैंक में सेंध, 27 लाख 92 हजार ले उड़े


पुलिस व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पहुंचे मौके पर, जांच शुरू

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव नंगथला में

अज्ञात चोर हरियाणा ग्रामीण बैंक से लगभग 28 लाख रुपये ले उड़े। चोरों ने बैंक की पीछे

की दीवार काटकर रास्ता बनाया और स्ट्रॉन्ग रूम में रखी तिजोरी तक पहुंचकर कटर से तिजोरी

को काटकर इसमें से 27 लाख 92 हजार रुपए निकाल लिए। चोरों ने बैंक के सीसीटीवी को भी

नुकसान पहुंचाया है लेकिन एक सीसीटीवी में एक बदमाश कैद हो गया। देखने पर सामने आया

कि उसने नकाब पहना हुआ है और टोपी लगाई हुई है।

बैंकों की शनिवार व रविवार दो दिन की छु्टी के बाद जब अधिकारी व कर्मचारी सोमवार

सुबह बैंक पहुंचे तो चोरी का पता चला। उन्होंने बैंक मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर ने

आकर देखा तो पता चला कि चोरों ने दीवार काटकर अंदर घुसकर तिजोरी से कैश निकाला है।

इसके बाद अग्रोहा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर अग्रोहा डीएसपी किशोरी

लाल मौके पर पहुंचे और सिरसा की डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 12 बजे के बाद चोर सर्व हरियाणा ग्रामीण

बैंक की नंगथला शाखा में दीवार काटकर घुसे। सीसीटीवी में एक बदमाश बैंक के अंदर घुसता

नजर भी आ रहा है, जिसने मुंह पर नकाब और सिर पर टोपी लगाई हुई है। पुलिस का कहना है

कि इसमें एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पांच से छह आदमियों का हाथ हो सकता है।

डीएसपी किशोरी लाल के अनुसार पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। फिंगर

एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर बुला ली गई है। आसपास के घरों या अन्य जगहों

पर भी सीसीटीवी को देखा जा रहा है।

पाबड़ा के रहने वाले बैंक मैंनेजर अंकित कुंडू ने बताया कि चोर वारदात के बाद

50 हजार की गड्‌डी वहीं मौके पर ही छोड़ गए। शायद उनके हाथ इस तक नहीं पहुंच पाए। तिजोरी

में 28 लाख से ज्यादा रुपए थे। चोरी करते समय डकैत 27 लाख 92 हजार रुपए निकाल कर ले

गए हैं। मैनेजर ने बताया कि तिजोरी में 500, 200 और 100 के नोटों की गड्‌डी रखी हुई

थी, जिन्हें चोर ले गए। छुट्टी के कारण दो दिन बैंक बंद थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया

है। सोमवार को जब बैंक खुला तो चोरी की इस घटना का पता चला। अग्रोहा डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

कई टीमें इसमें लगी हैं जो अलग-अलग काम कर रही हैं। सीआईए, बरवाला स्पेशल टीम सहित

अग्रोहा पुलिस जांच में जुटी है। सीन ऑफ क्राइम का एनालिसिस किया जा रहा है और केस

दर्ज करने के लिए बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story