यमुनानगर: सूने पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ
यमुनानगर,5 फरवरी (हि.स.)। सूने पड़े घर में चोरों ने सेंध लगाकर लगभग दो लाख रूपये के चांदी के गहने, भगवान की कीमती मूर्तियां, पीतल के बर्तनों, कीमती नलों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
यमुनानगर के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली डॉक्टर पायल रावत ने बताया कि वे मोहाली में रहते है और कभी-कभी यहां मकान पर आते है। पड़ोसियों के द्वारा फोन पर सोमवार सुबह पता चला कि घर में पानी बह रहा है और बाहर से ताला लगा हुआ है। इसको लेकर हमने अपने नौकर को घर पर भेजा तो उसने देखा कि घर के बाहर वाले गेट पर ताला लगा हुआ था। घर के अंदर के दरवाजे खुले हुए है। हम तुरंत ही घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
चोरों ने अलमारियां व गुल्लक में बच्चों के जमा पैसे, चांदी के गहने, पूजा घर में भगवान की कीमती मूर्तियां, रसोई में कीमती पीतल के बर्तन, घर में लगे पानी के नल ले गए हैं। लगभग दो लाख रूपये के करीब का नुकसान हुआ है। रामपुर पुलिस चौकी के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे व जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। जिसमें दो चोर घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।