यमुनानगर: चोरों ने सूने घर में लगाई सेंध, घटना सीसीटीवी कैमरे हुई कैद
-परिवार गया था सरहिंद गुरुद्वारे में दर्शन करने
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए 3 चोर
-40 हजार की नगदी और चांदी के गहने हुए चोरी
यमुनानगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। गांधी नगर थाना के अंतर्गत जोगिंद्र नगर के एक सूने घर में 3 चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर की अलमारी से 40 हजार रुपये और चांदी के जेवरात चोरी किए। चोरी की सारी घटना घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिया को दी गई शिकायत में घर के मालिक काबिल सिंह ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। वह अपने परिवार के साथ दो दिन के लिए सरहिंद, फतेहगढ़ गुरुद्वारे में दर्शन के लिए गया था। सोमवार को सुबह वापिस आने पर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और अलमारी खुली थी। जिसमें रखे 40 हजार रूपये की नगदी और चांदी के गहने चोरी हो गए। सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला कि रविवार रात को 2 बजे के करीब 3 चोर घर के मेन गेट से अंदर आए है। जिन्होंने अलमारी तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
गांधी नगर थाने के प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इसमें 3 चोर घर में दाखिल होते दिखाई दे रहे है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।