हिसार : सब्जी मंडी की दुकान से डेढ लाख ले उड़ा चोर
हिसार, 3 नवम्बर (हि.स.)। हांसी के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नई सब्जी मंडी की दुकान से अज्ञात चोर बैग में रखे डेढ़ लाख रूपए ले उड़ा। दुकान मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकी नई सब्जी मंडी में हैप्पी फ्रूट कंपनी के नाम से दुकान हैं।
शुक्रवार सुबह वह स्वयं व पवन आदि सहित उसके साथ काम करने वाले कई साथी दुकान पर सब्जी बेचने के कार्य में व्यस्त थे। कुलदीप ने बताया कि उसने दुकान में बने काउंटर पर बैग में डेढ लाख रुपए तथा दो दुकान के हिसाब किताब की दो डायरियां डाल कर रखी हुई थी। कुलदीप ने बताया कि सुबह सब्जी के दौरान जैसे ही उसका ध्यान दुकान से हटा उसकी दुकान के साथ बाइक पर बैठे एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान में घुसा और कांउटर पर रखे बैग को लेकर मौके से फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि जब उसने मंडी में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो पता चला कि तीन लोग उसकी दुकान की रेकी कर रहे हैं और रेकी करने बाद एक व्यक्ति दुकान के समीप बाइक पर बैठ जाता है, और दुसरा व्यक्ति मौका पाते ही उसकी दुकान में घुसा और डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि उसी बैग में दुकान के हिसाब किताब की दो डायरियां भी थी। दुकानदारों ने सब्जी मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक व्यक्ति उसके बैग को लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। सूचना मिलने पर अनाज मंडी पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर दुकान मालिक की शिकायत पर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।