हिसार: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला बिश्नोई महासभा का प्रतिनिधिमंडल
फाल्गुन में मुकाम में लगने वाले मेले का न्यौता भी दिया कुलदीप ने
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार रात्रि केन्द्रीय गृह अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में केन्द्र में बिश्नोई जाति को आरक्षण देने को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री से विस्तृत चर्चा हुई। अमित शाह ने इस मामले में सकारात्मक जवाब देते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द इस दिशा में वे प्रयास करेंगे।
कुलदीप बिश्नोई ने इस दौरान उन्हें फाल्गुन मेले में मुकाम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुुंचने के लिए भी उन्हें निमंत्रण दिया। इस दौरान लालासर साथरी के तहंत संत स्वामी सच्चिदानंद, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया, पूर्व सांसद जसंवत सिंह बिश्नोई भी साथ थे। कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया के नेतृत्व में मुकाम से दिल्ली तक सद्भावना पैदल यात्रा भी निकाली गई। सद्भावना यात्रा के बारे में सुनकर केन्द्रीय गृह मंत्री काफी प्रसन्न हुए और बिश्नोई समाज की शांति व भाइचारे की भावना की तारीफ करते हुए कहा कि समाज का मकसद अवश्य पूरा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।