झज्जर: जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के 818662 मतदाता करेंगे मतदान

झज्जर: जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के 818662 मतदाता करेंगे मतदान
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों के 818662 मतदाता करेंगे मतदान


-झज्जर जिला के 797 मतदान केंद्रों में शाम 6 बजे तक होगा मतदान

-प्रत्येक पोलिंग बूथ की होगी वेबकास्टिंग

झज्जर, 24 मई (हि.स.)। रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव में मतदान संपन्न करवाने के लिए जिले के सभी मतदान केंद्र में पोलिंग कर्मचारियों ने पहुंचकर शुक्रवार शाम तक सभी बूथ तैयार कर लिए। शनिवार को इन 797 मतदान केंद्रों में जिले के कुल 818662 मतदाता मतदान करेंगे। जिले में प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं जिनके माध्यम से जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूप में मतदान के दौरान पूरे समय वेबकास्टिंग होगी। सभी पोलिंग पार्टियों ने झज्जर के नेहरू कॉलेज से ई वीएम और अन्य मतदान सामग्री ग्रहण की।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि जिले में 797 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। सभी पोलिंग स्टेशनों पर चुनाव आयोग के नियमानुसार मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिले के प्रत्येक बूथ पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी व किसी भी बूथ पर हो रही हलचल को कंट्रोल रूम पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स जिले में पहुंच चुकी है।

शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टियां नेहरू राजकीय पीजी कॉलेज से रवाना अपने अपने बूथों के लिए रवाना हुई। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में 36 एफएसटी व 36 एसएसटी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। शक्ति सिंह ने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेब कास्टिंग की जाएगी जिसका कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय में स्थापित होगा।

उन्होंने बताया जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में महिला, दिव्यांग, मॉडल व यूथ पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इसे लेकर विशेष तौर पर तैयारी की गई हैं। प्रत्येक विधानसभा में चार पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार तैयारी की गई हैं।

झज्जर जिला में वर्ग अनुसार मतदाताओं की स्थिति

पुरुष - 438340

महिला - 380309

थर्ड जेंडर - 13

कुल - 818662

जिले में ययुवा मतदाताओं की संख्या 17861 है। 85 वर्ष की उम्र से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 12219 है। जबकि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 420 है। ओवरसीस मतदाताओं की संख्या 13 है।

विधानसभा क्षेत्र अनुसार पोलिंग बूथ

बहादुरगढ़ - 225

बादली -198

झज्जर - 188

बेरी - 186

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story