सोनीपत: सभी पोलिंग स्टेशनों पर वेबकास्टिंग होगी: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
ने जानकारी दी कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 5 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान
केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
उपायुक्त ने मंगलवार को बताया कि इसका उद्देश्य मतदान
केंद्रों पर पूरी निगरानी सुनिश्चित करना है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार,
कैमरों की स्थापना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष
और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग
के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।