सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारी 24 को करेंगे चक्का जाम

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारी 24 को करेंगे चक्का जाम
WhatsApp Channel Join Now
सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारी 24 को करेंगे चक्का जाम


प्रदेश स्तरीय सांझा मोर्चा टीम ने हिसार डिपो में गेट मीटिंग करके भरा कर्मचारियों में जोश

सांझा मोर्चा ने केन्द्र सरकार से की हिट एंड रन कानून वापिस लेने की मांग

हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार एवं परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा बातचीत करके बार-बार की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने 24 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल की तैयारियां तेज कर दी है। मोर्चा ने चेताया है कि यदि एक दिन की हड़ताल से सरकार नहीं चेती तो इसे अनिश्चितकालीन किया जा सकता है। इसके साथ ही सांझा मोर्चा केन्द्र सरकार से नया हिट एंड रन कानून वापिस लेने की मांग भी की है।

हड़ताल की तैयारियों के सिलसिले में प्रदेश स्तरीय सांझा मोर्चा का जीप जत्था शुक्रवार को हिसार डिपो में पहुंचा और गेट मीटिंग करके कर्मचारियों में जोश भरा। सांझा मोर्चा नेताओं ने विस्तार से बताया कि सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों से अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, सरकार व अधिकारी उनकी मांगों को जायज मानते हुए सहमति जता चुके हैं लेकिन वादाखिलाफी करते हुए सहमत हुई मांगे लागू करने का पत्र जारी नहीं करती। कुछ दिन पहले 24 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के समय भी कर्मचारियों की मांगों को जायज मानते हुए 10 दिन में पत्र जारी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक सरकार नहीं चेती है और पत्र जारी नहीं किया है। सरकार के इस रवैये से रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है और वे 24 जनवरी को हड़ताल करके सरकार को करारा जवाब देंगे। मोर्चा नेताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून को पूरी तरह से जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत वापिस लिए जाने की मांग दोहराई।

हिसार डिपो में हुई गेट मीटिंग की अध्यक्षता सांझा मोर्चा हिसार डिपो प्रधानों राजकुमार चौहान, राजबीर दूहन, अजय दूहन, नरेंद्र खरड, नरेन्द्र सोनी, अरुण शर्मा, सुरेश स्याहड़वा, पवन बूरा, अमित जागलान, ने की जबकि वरिष्ठ नेता सुभाष ढिल्लो ने संचालन किया। गेट मीटिंग में सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य सुमेर सिवाच, रमेश शयोकद, कुलदीप पाबडा, कृष्ण रविश विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story