हिसार: नामांकन के दौरान जिला सचिवालय के आसपास रहेगा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम: एसपी

हिसार: नामांकन के दौरान जिला सचिवालय के आसपास रहेगा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम: एसपी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: नामांकन के दौरान जिला सचिवालय के आसपास रहेगा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम: एसपी


सचिवालय परिसर व गेट के बाहर तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था

गेट पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चेकिंग के बाद ही प्रत्याशी सहित पांच लोगों को मिलेगा प्रवेश

हिसार, 27 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। मतदान से पहले 29 अप्रैल से नामांकन शुरू हो रहा है, जो 6 मई तक चलेगा। नामांकन सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को बताया कि नामांकन प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपायुक्त के अदालत कक्ष में दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए लघु सचिवालय में बैरिकेटिंग तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के मुख्य गेट व आउटर कार्डन, लघु सचिवालय के इनर कॉर्डन व उपायुक्त के अदालत कक्ष, ग्राउंड फ्लोर, लघु सचिवालय परिसर, हिसार पर पुलिस सुरक्षा का प्रबध किया गया है जहां सुरक्षा कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रानिक डिवाइस से चेकिंग करने के बाद ही अंदर भेजा जाएगा। परिसर के अंदर प्रशासनिक औैर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे जो जरूरत पड़ने पर पूछताछ कर सकते हैं। तीन लेयर में सुरक्षा की मॉनिटरिंग पुलिस उप अधीक्षक रैंक के अधिकारी करेंगे। इसके साथ ही थानाध्यक्ष सहित पर्याप्त मात्रा पुलिस बल मौजूद रहेगा। अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करवाने के दौरान इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की सख्ती से पालन सुनिश्चित को जाएगी। नामांकन के दौरान वाहनों और व्यक्तियों की जो सीमा इलेक्शन कमीशन द्वारा तय की गई है उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। जिला मालखाना के सामने रोड पर, एसडीएम कार्यालय व वकीलों की पार्किंग के सामने मुख्य रोड पर पुलिस नाका लगाया जाएगा। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रेफिक थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है जो समुचित पार्किंग व्यवस्था कर ट्रेफिक को सुचारू रूप से चलाएगा और आवश्यकता अनुसार रूट डायवर्ट करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story