जींद: जाट धर्मशाला में हुर्ठ संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने की प्रदेश स्तरीय कन्वेंशन
जींद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जाट धर्मशाला में रविवार को हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सभी किसानों, मजदूरों व अन्य तबकों से पुरजोर आह्वान किया गया कि लोकसभा चुनावों में भाजपा-जजपा को दंडित करें। सभी संगठनों के पदाधिकारियों के अध्यक्ष मंडल के तहत चली कन्वेंशन में कहा गया कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान किए गए जुल्मोसितम और विश्वासघात के लिए अब चुनावों में हिसाब चुकता करने का समय आ गया है।
सभी जिलों से विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े सेंकड़ों कार्यकर्ता इस कन्वेंशन में शामिल हुए और एक सुर में कार्पोरेट सांप्रदायिक गठजोड़ वाली मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंकने का संकल्प लिया। कन्वेंशन के शुरू में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गत 14 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली में हुई किसान-मजदूर महापंचायत में भाजपा को दंडित करने के निर्णय को हरियाणा में सफलता से लागू करने की दिशा में रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों के नुमाइंदों बलबीर सिंह, कवरजीत सिंह, बारुराम, जियालाल, राजीव मलिक, कैप्टन रणधीर चहल, सतीश आजाद, ईश्वर राठी, गुरदीप सिंह, मांगेराम, दिलबाग मोर, अजीत ने संयुक्त तौर पर की। किसान नेताओं ने मोदी सरकार को आजतक की सबसे ज्यादा किसान व जनविरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा एक बार फिर जनता को धर्म और जाति के नाम पर जहर फैलाने और भावनाएं भड़काने के आपराधिक क्रियाक्लाप कर रही है। इनके नफरत फैला कर वोट हथियाने के राष्ट्रविरोधी मनसूबों को विफल करना होगा।
कन्वेंशन में यह तय किया गया कि हर जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव के स्तर पर परस्पर तालमेल करके अन्य तबकों के संगठनों से एकता बनाते हुए भाजपा व जजपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए जुटकर लोगों के बीच जाएंगे। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, रत्नमान, सुरेश कौथ, जोगेंद्र नैन, रणबीर मलिक, मनदीप नथवान, आजाद पालवां, कुलदीप पूनिया, विकास सींसर, रामफल दहिया, ईश्वर सिंह दहिया, मास्टर सतीश कुमार, डा. सुखदेव जम्मू, बाबा गुरदीप सिंह, कपूर सिंह, सुमित लाठर, सतबीर पूनिया, सिक्किम नैन ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।