गुरुग्राम के कई इलाकों में 24 घंटे तक नहीं होगी पानी की सप्लाई

गुरुग्राम के कई इलाकों में 24 घंटे तक नहीं होगी पानी की सप्लाई
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम के कई इलाकों में 24 घंटे तक नहीं होगी पानी की सप्लाई


-मरम्मत के लिए बंद रहेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। शहर में आगामी 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से 16 जनवरी सुबह 11 बजे यानी 24 घंटे तक डब्ल्यूटीपी चंदू बुढेढ़ा की मास्टर जलापूर्ति बंद रहेगी। इसलिए क्षेत्रवासी पानी की बर्बादी, व्यर्थ ना बहाकर अपने दैनिक कार्यों के लिए पानी का स्टोरेज करके रख लें।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से डब्ल्यूटीपी चंदू बुढेड़ा में वाल्व और नॉन-रिटर्न वाल्व (एनआरवी) के प्रतिस्थापन के साथ-साथ अन्य रखरखाव कार्य करने के लिए 24 घंटे तक कार्य किया जाएगा। इसके लिए 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से 16 जनवरी सुबह 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसके कारण इस अवधि के दौरान 24 घंटे के लिए इस जल उपचार संयंत्र से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

जीएमडीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सेक्टर-4, 5, 7, 9, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, छोटी माता और सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर सहित अन्य सेक्टर में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध और सलाह दी जाती है कि शटडाउन अवधि के दौरान पूर्ण शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी का उपयोग सही तरीके से करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story