फतेहाबाद में नहीं मिलेगा 40 दिन पानी, 3 मार्च से हो रही है नहरबंदी

फतेहाबाद में नहीं मिलेगा 40 दिन पानी, 3 मार्च से हो रही है नहरबंदी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में नहीं मिलेगा 40 दिन पानी, 3 मार्च से हो रही है नहरबंदी


जनस्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आया, पानी की राशनिंग शुरु की

फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। फतेहाबाद और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अगले 40 दिन तक पानी नहीं मिलेगा। 3 मार्च से 14 अप्रैल तक नहर बंदी हो रही है, इसलिए सभी शहरवासी व गांववासी पानी का उपयोग जरूरत के अनुसार करें और पानी की बचत करें।

नहरबंदी के चलते जनस्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। पानी की राशनिंग शुरु कर दी गई है, वहीं लोगों को पानी की बचत के लिए जागरुक करना शुरु कर दिया है। इतनी लंबी नहरबंदी की वजह पंजाब बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पंजाब ने भाखड़ा मेन लाइन की रिपेयर के लिए क्लोजर की मांग की थी, जिसे भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड ने अप्रूव कर दिया है। सिरसा, फतेहाबाद के साथ-साथ आधार हिसार जिला प्रभावित होंगे।

जनस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद के कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल ने बताया कि लंबी नहरबंदी को लेकर व्यवस्था बनाने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। उन्होंने अवगत करवाया कि जिला प्रशासन और आमजन के सहयोग से किसी को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने उपमंडल अभियंता सतपाल रोज और भागी राम तथा कनिष्ठ अभियंता सुभाष कुमार, अश्वनी सिंह, बलविंदर सिंह, मनदीप ओला और पंकज शर्मा को विशेष निर्देश जारी किए हैं। सभी जलघरों में पानी की डिग्गियां भरने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग ने योजना तैयार की है, जिसके अनुसार दो या तीन दिन बाद एक दिन पेयजल आपूर्ति होगी।

आमजन यूं कर सकते हैं सहयोग

उपमंडल अभियंता सतपाल रोज के मुताबिक लोग पानी की बचत करके लंबी नहरबंदी में सहयोग कर सकते हैं। ऐसा करके लोग खुद परेशानियों से बचेंगे। लोग कार या अन्य वाहन को पानी से न धोएं। घरों की फर्श को साफ करते समय पानी की बचत करें, पौछा लगाया जा सकता है। कपड़ों को एक या दो दिन छोडक़र धोया जा सकता है और अपने नल को खुला ना चलने दे। साथ में अगर कोई पानी को व्यर्थ बहाता है तो उसको भी रोकें, तभी जल को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लंबी नहर बंदी के कारण जिला प्रशासन, सभी पंचायतों, पार्षदों, आमजन, सामाजिक संस्थाओं और विभागीय स्टाफ के सहयोग से ही पानी की जलापूर्ति सुचारू रूप से कर सकेंगे, इसलिए उन्होंने सभी से इस विषय पर विभाग का ज्यादा से ज्यादा सहयोग मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story