आदमपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे : भव्य बिश्रोई
गांव सीसवाल में 7 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर है। वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसमें कोई कमी नहीं आने देंगे।
विधायक भव्य बिश्रोई ने सोमवार को हलका के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक भव्य बिश्रोई ने गांव सीसवाल में 7 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक भव्य बिश्रोई ने बताया कि अकेले सीसवाल व ढाणी सीसवाल गांव में 28 करोड़ रुपए के अनेक विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलका में विकास लगातार जारी हैं और इन पर तेजी से काम चल रहा है। हलका के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई के मार्गदर्शन में हलका के विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका के विकास को लेकर वो तथा उनका परिवार प्रतिबद्ध है।
विधायक भव्य बिश्रोई ने कहा कि विकास कार्यों के कारण जल्द ही आदमपुर हलका की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़े यही उनका प्रयास है और वो इसमें अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रहने देंगे। इस अवसर पर जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, मान सिंह चेयरमैन, मुनीष ऐलावादी, पवन जैन, सुकरम तेलनवाली, पवन सावंत, रामनिवास गोदारा आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।