जींद: पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलवे कर्मियों ने डाला मत

WhatsApp Channel Join Now

जींद, 21 नवंबर (हि.स.)। ज्वायंट फार्म फॉर रीस्टोरेशन ओल्ड पेंशन स्कीम व मंडल मंत्री एनआरएमयू अनूप शर्मा के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जींद ब्रांच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए मत का प्रयोग किया। 22 नवंबर को सभी रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए सिकरेट वैलेट करवाया जाएगा। जिसमें कर्मचारी अनिश्चितकालीन रेल हडताल के लिए स्वेच्छापूर्वक अपना विकल्प देंगे।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनवरी से लगातार धरने, प्रदर्शन व 10 अगस्त 2023 को दिल्ली रामलीला ग्राउंड में ऐतिहासिक रैली भी की गई। इसमें निर्णय लिया गया था कि यदि कर्मचारियों की सहमति हुई, तो ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। मेहर सिंह के नेतृत्व में जींद स्टेशन पर मतदान का आयोजन किया गया। सभी कर्मचारियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और हर तरह के संघर्ष में सहयोग का आश्वासन दिया। पूरे भारत वर्ष में रेल कर्मचारियों द्वारा यह मतदान किया जा रहा है व उनकी राय के अनुसार ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन व नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा द्वारा हड़ताल की तारीख निश्चित की जाएगी। हड़ताल से होने वाली हर आमजन की परेशानी के लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

Share this story