फरीदाबाद : फरीदाबाद- नोएडा-दिल्ली काे जाेड़ने वाली कालिंदीकुंज सड़क बनेगी चार लेन, डीपीआर तैयार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : फरीदाबाद- नोएडा-दिल्ली काे जाेड़ने वाली कालिंदीकुंज सड़क बनेगी चार लेन, डीपीआर तैयार


फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। औद्योगिक नगरी दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी वाली कालिंदीकुंज सड़क को चार लेन करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस परियोजना की डीपीआर को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से स्वीकृत हो गई है। अब यह डीपीआर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी भेजी जाएगी। इसके बाद दोनों विभागों के बीच एमओयू होगा। फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस संबंध में हैड वर्क्स खंड आगरा नहर ओखला नई दिल्ली के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डीपीआर में पूरी सड़क का नक्शा तैयार किया गया है। जल्द प्राधिकरण के अधिकारियों संग बैठक होगी। इसमें डीपीआर पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया के लिए बजट की मांग की जाएगी। उम्मीद है कि इसी साल सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। काम शुरू होने के डेढ़ साल में ही इसे पूरा भी कर देंगे।

दरअसल, सितंबर 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी वाली कालिंदीकुंज सड़क काे चार लेन बनाने की घोषणा की थी। इस सड़क पर मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का है, इसलिए वही इसका निर्माण करेगा। इस सड़क के चार लेन बनने से रोजाना एक लाख से अधिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी। यह पूरी परियोजना 278 करोड़ की है। इस परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क बनेगी। पल्ला पुल से यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है, जो आगे कालिंदीकुंज तक जा रही है। इसका निर्माण चल रहा है। साथ ही 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर होगा। वहीं, इस पर पेड़-पौधे व स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story