घर-घर कचरा उठाने की सुविधा से हिसार वासियों को होगा लाभ:सरदाना

घर-घर कचरा उठाने की सुविधा से हिसार वासियों को होगा लाभ:सरदाना
WhatsApp Channel Join Now
घर-घर कचरा उठाने की सुविधा से हिसार वासियों को होगा लाभ:सरदाना


मेयर ने 32 गाड़ी, 10 ट्रेक्टर व 2 लोडर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि पिछले कई दिनों से ढींग मैन पावर की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाडिया नही चल रही थी, जिसका मुख्य कारण कचरा प्रोसेसिंग नहीं होना था। अब ढंढूर में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट सुचारू रूप से चल गया है। मेयर ने बताया कि अब वार्ड 1 से वार्ड 10 में गाड़ियां चलाई गई है वो हर घर से कचरे को लेगी व वार्ड के कचरा प्वाइंटों से कचरा उठाएगी।

मेयर गौतम सरदाना शुक्रवार को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की 32 गाड़ी, 10 ट्रेक्टर और 2 लोडर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये सभी वाहन एक से 10 वार्ड में कार्य करेगें। इस अवसर पर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा, पार्षद अनिल जैन, पार्षद कैप्टन नरेन्द्र शर्मा, पार्षद जयप्रकाश, पार्षद डॉ. उमेद खन्ना, पार्षद मनोहर लाल, सीएसआई राजकुमार व ठेकेदार बृजलाल आदि मौजूद रहे। मेयर ने बताया कि कचरा वाहन प्रतिदिन वार्डों में सुबह 7 बजे से कचरा कलेक्शन करना शुरु कर देंगे और ये शाम तक लगभग वार्डों की सभी गलियों में चार-चार चक्कर लगाकर कचरे को बिल्कुल साफ कर देंगी। हर घर से कचरा एकत्रित करेंगे। कचरा घर से उठाने की सुविधा शुरू होने से स्थानीय लोगों की समस्या का होगा स्थाई समाधान होगा।

मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि घर या दुकान का कचरा फेंकने के लिए पहले कोई स्थान निर्धारित नहीं था। लोगों को कचरा यहां-वहां फेंकना पड़ता था, जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब ढंढूर के पास प्रोसेसिंग प्लांट सुचारू रूप से शुरू हो गया है। वार्ड 1 से वार्ड 10 तक कचरा कलेक्शन की डोर टू डोर गाड़ियां चलनी शुरू हो चुकी है।जिससे वार्डों से कूड़ा वाहनों द्वारा कचरा कलेक्शन किया जाएगा जिससे शहर में कचरे के ढेर नहीं बनेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कचरा नगर निगम की गाड़ियों में ही डालें, शहर में इधर-उधर मत डाले।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story