जींद: विनेश फौगाट को विस की टिकट मिलने पर सुसराल में जश्न का माहौल
जींद, 7 सितंबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के गांव खेड़ाबख्ता में ओलंपियन विनेश फौगाट को विधानसभा की टिकट मिलने पर जश्न का माहौल बना हुआ है। विनेश की सुसराल खेड़ाबख्ता गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रविवार को विनेश फौगाट गांव में पहुंचेगी। विनेश का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विनेश फौगाट के पति सोमबीर राठी भी एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं। विनेश के ससुर राजपाल राठी पूर्व सैनिक रहे हैं और 2000 से लेकर 2005 तक गांव के सरपंच रहे थे। गांव के सरपंच चाप सिंह राठी ने बताया कि विनेश फौगाट का चौगामा खाप की और से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मान-सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विनेश को पौली गांव से जुलूस के साथ गांव तक लाया जाएगा। राठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विनेश के संघर्ष को देखते हुए विधानसभा की टिकट देने का काम किया है। हलके की जनता विनेश को भारी मतों से जिता कर विधानसभा भेजने का काम करेगी। चौगामा खाप द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग पांच हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। भोजन बनाने के लिए दो दिन से 25 हलवाई दिन रात जुटे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।